2009-07-01 11:49:12

हॉन्डूराज़ः हॉन्डूराज़ में सरकार के तख्तापलट के बाद काथलिक धर्माध्यक्षों ने प्रजातंत्रवाद एवं शांति की अपील की


हॉन्डूराज़ में रविवार को राष्ट्रपति मानुएल ज़ेलाया के तख्तापलट के बाद काथलिक धर्माध्यक्षों ने देश में प्रजातंत्रवाद एवं शांति की अपील की है।
प्रजातांत्रिक रूप से नियुक्त राष्ट्रपति को देश की सर्वोच्च अदालत के आदेश पर कॉस्टा रिका निष्कासित कर दिया गया है। ज़ेलाया के स्थान पर अब रोबेर्तो मिखेलेत्ती को राष्ट्रपति की शपथ दिला दी गई है।
इस समय सत्ता सम्भाल रहे लोगों का कहना है कि ज़ेलाया का जाना कानून के अनुकूल था क्योंकि ज़ेलाया संविधान को बदलने के लिये जनमत कराना चाहते थे ताकि उनके पुनर्चुनाव में कोई अड़चन न आये।
जनमत के एक घण्टे पूर्व उन्हें देश से निकाल दिया गया।
बोलिविया के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव धर्माध्यक्ष हेसुज़ स्वारेस ने सोमवार को एक अपील जारी कर देश में प्रजातंत्रवाद की स्थापना एवं शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि मानव अस्तित्व के लिये प्रजातंत्रवाद ही सबसे अच्छा निकाय है। उन्होंने कहा कि इसी के द्वारा शांति बहाल की जा सकती है तथा सबको न्याय का आश्वासन मिल सकता है।
इस बीच सान साल्वादोर के काथलिक धर्माध्यक्ष ग्रेगोरियो रोज़ा चावेज़ ने भी लोगों से प्रार्थना की अपील की ताकि हॉन्डूराज़ में शांति बहाल की जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.