2009-06-30 13:03:59

भूबनेश्वरः मंत्री की क्षमायाचना ने उड़ीसा के ख्रीस्तीयों को प्रभावित नहीं किया


भारतीय गृहमंत्री पी. सी. चिदम्बरम द्वारा विगत वर्ष ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हुई हिंसा के लिये की गई क्षमा याचना का ख्रीस्तीयों ने बहिष्कार कर दिया है। ख्रीस्तीयों का कहना है कि क्षमा बहुत देर बाद मांगी गई।
26 जून को गृहमंत्री पी. सी. चिदम्बरम ने उड़ीसा के कन्धामाल ज़िले में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। स्मरण रहे कि विगत वर्ष उड़ीसा के ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिन्दु चरमपंथियों की हिंसा में 90 से अधिक ख्रीस्तीयों की हत्या हो गई थी तथा 50,000 विस्थापित हो गये हैं।
मंत्री महोदय ने कहा कि हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण थी तथा अपराधियों को दण्ड अवश्य दिया जायेगा। तथापि कटक भूबनेश्वर के कोषाध्यक्ष फादर मृत्युंजय दिग्गल ने मंत्री के दौरे को स्वांग निरूपित किया क्योंकि हिंसा के दस माहों बाद उन्हें कन्धामाल के दौरे की फुरसत मिली।
ग़ौरतलब है कि अगस्त 24 को माओवादियों द्वारा एक हिन्दु अतिवादी नेता की हत्या के बाद ख्रीस्तीयों पर हत्या का आरोप लगाकर उन्हें नाना प्रकार उत्पीड़ित किया गया था। गिरजाघरों, ख्रीस्तीय संस्थाओं एवं ख्रीस्तीय आवासों को आग के हवाले कर दिया गया था।










All the contents on this site are copyrighted ©.