2009-06-25 12:52:58

राजकीय सम्मान के साथ फादर भिन्सेंट फेर्रेर की अंतिम विदाई


अनन्तपुर, 24 जून, 2009। स्पेन निवासी पूर्व जेस्विट फादर भिन्सेंट फेर्रेर की अंतिम क्रिया में करीब 80 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया।
ज्ञात हो कि फादर की मृत्यु 19 जून को अनन्तपुर में हो गयी थी और 22 जून को उनकी दफन क्रिया सम्पन्न हुई। उनकी आयु 89 थी।
दक्षिण भारत में ग़रीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के लिये 40 साल तक समाजसेवा कर रहे फादर को बाथलापाली में दफ़नाया गया जहाँ उन्होंने अपना सेवा कार्य आरंभ किया था।
करीब 5 लाख लोगों ने फादर फेर्रेर को अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर 100 स्पेन के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी इसमें हिस्सा लिया। राज्य सरकार ने भी फादर को राजकीय सम्मान के लिये सलामी दी।
आन्ध्रप्रदेश की सरकार ने 22 जून को अनन्तपुर जिले में एक दिवसीय छुट्टी को घोषणा की जहाँ वे कार्य किया करते थे। स्पेन पार्लियामेंन्ट के स्पीकन होसे बोनोने ने कहा कि फादर फेर्रेर स्पेन के गौरव हैं>
विदित हो कि फादर का जन्म सन् 1920 ईस्वी में स्पेन में हुआ था।
सन् 1952 ईस्वी में एक मिशनरी के रूप में मु्म्बई पहुँचे और सन् 1970 ईस्वी में धर्मसमाजी जीवन त्याग दिया और समाज सेवा में लग गये। बाद में अन्ना नामक एक प्रोटेस्टंट महिला से शादी कर ली थी जिससे तीन बच्चे हैं।
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री वाई. एस. आर रेड्डी ने कहा कि राज्य ने एक महान्, नम्र एवं जुझारु समाजसेवी को खो दिया है।












All the contents on this site are copyrighted ©.