2009-06-24 12:36:00

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें पर एक फिल्म


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें पर एक नई फिल्म का निर्माण किया गया है। यह सन्त पापा के जीवन पर निर्मित प्रथम वृत्तचित्र है जिसमें जर्मनी के बवारिया प्रान्त में व्यतीत उनके बाल्यकाल से लेकर उनके परमाध्यक्षीय काल के पहले वर्ष तक की घटनाओं का संकलन है।

"बेनेडिक्ट 16 वें, सच के साथ प्रेम की एक कहानी" शीर्षक से 54 मिनटोंवाली इस फिल्म में नाज़ी जर्मनी में विकसित होते बालक जोसफ राटसिंगर, उनके पुरोहिताभिषेक, परमधर्मपीठीय विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परिषद अध्यक्ष कार्डिनल राटसिंगर तथा सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति आदि को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

इस फिल्म में जोसफ राटसिंगर के असली व्यक्तित्व को दर्शाने का प्रयास गया है। वाटिकन टेलेविज़न केन्द्र के वितरक एच.डी.एच कमयूनिकेशन्स के अनुसार "उस व्यक्ति को जिसने सदैव सत्य की खोज की तथा सत्य से प्रेम किया। ऐसा व्यक्ति जिसने बौद्धिक प्रज्ञा एवं अपने रेवड़ से प्रेम करनेवाले मेषपाल के प्रेरितिक हृदय को एक साथ जोड़ा।"








All the contents on this site are copyrighted ©.