2009-06-24 12:39:25

मुंबईः सईद, लखवी समेत 22 के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट


मुम्बई की खास अदालत ने जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद और लश्कर कमांडर जकी-उर रहमान लखवी सहित 26 नवम्बर को मुम्बई में हुए आतंकवादी हमलों के फरार 22 आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया है। अभियोग पक्ष ने अदालत के समक्ष सबूत पेश किए कि इन्हीं लोगों ने मुंबई हमलों के अभियुक्त कसाब और 9 अन्य को ट्रेनिंग दी थी तथा उन्हें आतंकवादी गतिविधि के लिये साजो सामान उपलब्ध कराया था।

सबूतों की पेशगी के बाद न्यायाधीश एम. एल. तहलियानी ने आदेश जारी किया कि मुंबई पुलिस कमिश्नर और सीबीआई डायरेक्टर इंटरपोल के जरिए इस वॉरंट को कार्यरूप दें तथा फरार आरोपियों को जल्द से जल्द अदालत के सामने पेश करें।









All the contents on this site are copyrighted ©.