2009-06-24 12:42:45

अफ़गानिस्तानः अमरीकी सैन्य अधिकारियों पर बगराम में हिरासत के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप


अफ़ग़ानिस्तान के बगराम स्थित अमरीकी सैन्य अड्डे में क़ैद रखे गये संदिग्धों का आरोप है कि हिरासत के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ।
बीबीसी ने 27 पूर्व क़ैदियों से बातचीत के बाद प्रकाशित किया कि कुछ लोगों को अल क़ायदा या फिर तालेबान के समर्थक या सदस्य होने के शक में हिरासत में लिया गया था। इन लोगों को हिरासत के दौरान पीटा गया, सोने नहीं दिया गया, हथियारों और कुत्तों से धमकाया गया और छत से उलटा लटकाया गया था। क़ैद व्यक्तियों में से किसी पर भी मुकदमा नहीं चलाया गया था।
अमरीकी सेना द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगानेवाले उक्त सभी व्यक्ति 2002 से 2008 के बीच बगराम हिरासत केंद्र में क़ैद थे।
अमरीकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन किया है और दावा किया कि सभी क़ैदियों के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक बर्ताव हुआ था।
ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमरीकी सेना की हिरासत में बंदियों को यातनाएँ देने पर प्रतिबंध लगाया है और इस बारे में अमरीकी नीति पर पुनर्विचार का आदेश दिया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.