2009-06-23 12:46:37

श्री लंकाः श्री लंका में डेंगु से 146 मौतें, दस हज़ार से अधिक संक्रमित


श्री लंका में डेंगु बुखार से 146 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है तथा 10,000 से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं। मरनेवालों में 35 प्रतिशत घरेलु महिलाएँ तथा 22 प्रतिशत बच्चे हैं। डेंगु बुखार से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र हैं, कोलोम्बो, केन्डी, मताले, गम्पहा, कालूतारा और केगाल्ले। श्री लंका के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाणीनायके ने कहा कि गाँवों में डेंगु बुखार के प्रकोप को रोकने के लिये नई पहलें आरम्भ की जा रहीं हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.