2009-06-17 12:45:12

सिउदाद आल्तामिरानोः मेक्सिको में एक पुरोहित एवं दो गुरुकुल छात्रों की हत्या


मेक्सिको के ग्वेरेररो प्रान्त में शनिवार को एक काथलिक पुरोहित एवं दो गुरुकुल छात्रों की हत्या कर दी गई। यह आशंका जताई जा रही है कि हत्याएँ मादक पदार्थों की तस्करी में संलग्न अपराधी गुटों का कार्य है।
ज़ेनित समाचार के अनुसार 39 वर्षीय फादर हबाकूक हेरनानदेज़, 19 वर्षीय गुरुकुल छात्र एदुआरदो बेनितेज़ तथा 21 वर्षीय गुरुकुल छात्र सिलवेसटर गोनज़ालवेज़ अपनी गाड़ी पर सवार एक बैठक के लिये जा रहे थे किन्तु आरचेलिया क्षेत्र के एक प्रमुख नगर से गुज़रते समय अचानक कुछ बन्दूकचियों ने उनपर गोलियाँ चला दीं।

रविवार को अचापुलको के महाधर्माध्यक्ष फिलिप अग्वीरे फ्राँको ने एक प्रेस सम्मेलन में कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करनेवाले गुटों की लड़ाई में निर्दोष नागरिक मारे जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपराधी गुटों के बीच जारी हिंसा सम्पूर्ण समाज को मैला कर रही है तथा युवाओं को हिंसक कृत्यों के लिये उकसा रही है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि आरचेलिया तथा मेक्सिको ऐसे कई क्षेत्र हैं जो इस भ्रम में पड़े हैं कि पिस्तौलों, प्रतिशोध एवं रक्तपात से समस्याओं का समाधान मिल सकता है।

मेक्सिको के राष्ट्रपति फिलिप कालदेरॉन ने ड्रग सम्बन्धित अपराध एवं हिंसा से निपटने के लिये कुछेक क्षेत्रों में सेना को तैनात किया है। बताया जाता है कि सन् 2006 से अब तक सेना तथा अपराधी गुटों के बीच हुई झड़पों में दस हज़ार से अधिक व्यक्ति मारे गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.