2009-06-17 12:42:51

वाटिकन सिटीः ऑस्ट्रिया के धर्माध्यक्षों की सन्त पापा से मुलाकात


ऑस्ट्रिया के काथलिक धर्माध्यक्षों ने सोमवार तथा मंगलवार को परमधर्मपीठ के धर्माधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की। धर्माध्यक्षों को दिये अपने सन्देश में सन्त पापा ने उनसे आग्रह किया कि वे द्वितीय वाटिकन महासभा एवं कलीसिया की शिक्षाओं के प्रति निष्ठा प्रदर्शित करें।

उक्त मुलाकात पर एक विज्ञप्ति जारी कर वाटिकन ने कहा, "स्नेहपूर्ण सहभागिता में सम्पन्न मुलाकात के दौरान, भ्रातृत्वपूर्ण वार्ता एवं रचनात्मक भाव से, उन विषयों पर ध्यान केन्द्रित किया गया जो ऑस्ट्रिया की कलीसिया एवं लिन्स धर्मप्रान्त की स्थिति को प्रभावित करते हैं।"

ग़ौरतलब है कि हाल के वर्षों में ऑस्ट्रिया के लिन्स धर्मप्रान्त के अनेक कलिसियाई अधिकारियों को लेकर प्रश्न उठाये गये थे क्योंकि इनके कुछेक वकतव्य कलीसिया की शिक्षा के अनुकूल नहीं थे। इस वर्ष जनवरी माह में इसी प्रश्न को लेकर सन्त पापा द्वारा सहयोगी धर्माध्यक्ष मनोनीत किये गये मान्यवर गेरहार्ड मरिया वागनर को अपना पद त्यागना पडा था।

वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया, "सन्त पापा ने विश्वास की गहराईयों तक जाने तथा द्वितीय वाटिकन महासभा एवं इसके बाद प्रकाशित कलीसिया की शिक्षाओं के प्रति अखण्ड निष्ठा का आह्वान किया।"

सन्त पापा ने कहा कि काथलिक विश्वास के धर्मसैद्धान्तिक एवं प्रेरितिक प्रश्नों के प्रति ग़ैरसमझदारी के कारण विगत कुछ समय से ऑस्ट्रिया एवं, विशेष रूप से, लिन्स धर्मप्रान्त में विवाद उत्पन्न हुए हैं जिनका समाधान कलीसियाई शिक्षा के प्रति सत्यनिष्ठा से पाया जा सकता है। इस मनोरथ के लिये सभी से सन्त पापा ने सतत् प्रार्थना का अनुरोध किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.