2009-06-17 12:47:18

रोमः जी-एट के पूर्व धार्मिक नेताओं के सम्मेलन में वर्तमान समस्याओं के नैतिक पक्ष पर बातचीत


इटली के आक्विला नगर में जुलाई माह की आठ से दस तारीख तक विश्व के आठ सर्वाधिक औद्योगिक देश, जी एट का सम्मेलन होनेवाला है। इस सम्मेलन की तैयारी हेतु इन देशों के धार्मिक नेताओं का सम्मेलन मंगलवार को रोम में आरम्भ हुआ जिसके दौरान वर्तमान समस्याओं के नैतिक पक्ष पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

जी-एट देशों के धार्मिक नेताओं के सम्मेलन में लगभग अस्सी धार्मिक नेता भाग ले रहे हैं जो एक दस्तावेज़ तैयार कर इसे इटली की सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन की प्रस्तावना में इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी समिति के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष विनचेन्सो पालिया ने कहा कि विकास, सहअस्तित्व एवं लोगों के बीच शांति के लिये किसी भी समस्या के धार्मिक आयाम पर ध्यान दिया जाना अनिवार्य है।

जी-एट के दो दिवसीय सम्मेलन में पानी की उपलभ्यता, भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, शांति एवं सुरक्षा का अधिकार जैसे प्रश्नों पर विचार विमर्श किया जायेगा। अफ्रीका पर विशेष ध्यान दिया जायेगा तथा विश्वव्यापी आर्थिक व्यवस्था की स्थिति तथा इससे उत्पन्न नवीन चुनौतियों का सामना करने हेतु उपायों की खोज की जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.