2009-06-17 12:48:22

बैजिंगः कारितास ने उत्तरी कोरिया में शांति वार्ता का आह्वान किया


विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया का लोकोपकारी संगठन कारितास उत्तरी कोरिया में शांति वार्ताओं का आह्वान कर रहा है ताकि तनाव कम हो सकें तथा सैन्य कारर्वाई की सम्भावना घट सके क्योंकि इनसे सबसे अधिक निर्धन लोग प्रभावित होंगे।

कारितास द्वारा मंगलवार को प्रकाशित एक प्रेस विज्ञप्ति में चीन के बैजिंग शहर में, क्षेत्रीय तनावों पर, सम्पन्न बैठक के निष्कर्षों की प्रकाशना की गई।

ग़ौरतलब है कि उत्तरी कोरिया की सरकार द्वारा परमाणु हथियारों के परीक्षण के बाद उसपर संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रतिबन्धों की घोषणा की है जबकि उत्तरी कोरिया की सरकार ने अपने अस्त्र कार्यक्रम को और अधिक मज़बूत बनाने का ऐलान किया है।

कारितास की उक्त बैठक में एशिया, उत्तरी अमरीक एवं यूरोप के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने सम्पूर्ण क्षेत्र के निरस्त्रीकरण का आग्रह किया ताकि सैन्य कारर्वाई की स्थिति न बन पाये तथा शांति वार्ताएँ हो सकें। उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि सशस्त्र संघर्ष क्षेत्र में अस्थायित्व उत्पन्न कर देगा तथा इसके दुष्परिणाम उत्तरी कोरिया की निर्धन जनता को भोगने पड़ेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.