2009-06-16 11:46:25

न्यू यॉर्कः नये प्रमाणों के मुताबिक सन्त पापा पियुस 12 वें ने यहूदियों की मदद की


न्यू यॉर्क स्थित अन्तरधार्मिक न्यास “Pave the Way” ने रोम के ज़ेनित समाचार को दिये एक वकतव्य में इस बात की पुष्टि की कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ततकालीन सन्त पापा पियुस 12 वें ने नाज़ी उत्पीड़न एवं कत्लेआम से यहूदियों की रक्षा का भरसक प्रयास किया था।

न्यास के अध्यक्ष गैरी क्रूप ने घोषित किया कि उनके पास 2,300 पृष्ठों से अधिक दस्तावेज़ उपलब्ध हैं जिनसे यह प्रमाणित होता है कि यूजिन पाचेल्ली अर्थात् सन्त पापा पियुस 12 वें ने हज़ारों यहूदियों को नाज़ी नरसंहार से बचाया था।

श्री क्रूप ने बताया कि उक्त दस्तावेज़ उन्हें इटली के आवेलिनो नगर के एक मठ से प्राप्त हुए जिनमें सन् 1940 से लेकर 1945 तक की घटनाओं का विवरण मिलता है। उन्होंने बताया कि न्यास इस दस्तावेज़ को सार्वजनिक करना चाहता है ताकि सब लोग यह जान सकें कि सन्त पापा पियुस 12 वें पर हाल के दशक में लगाये गये आरोप ग़लत हैं। उन्होंने कहा कि यदि पूर्वधारणाओं को अलग रख ऐतिहिसक तथ्यों का गम्भीरतापूर्वक अध्ययन किया जाये तो सत्य का पता लग सकेगा तथा मिथ्या दोषारोपण से बचा जा सकेगा।

ग़ौरतलब है कि अनेक यहूदी संगठनों ने सन्त पापा पियुस 12 वें पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाज़ी नीतियों को समर्थन दिया था तथा यहूदियों को हिटलर के अत्याचारों से बचाने का कोई प्रयास नहीं किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.