2009-06-15 13:03:42

संत पापा का अगला दस्तावेज ' भेरितास इन कारिताते ' प्रकाशन के लिये तैयार


वाटिकन सिटी, 14 जून, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने बताया कि जिस अगले दस्तावेज़ प्रकाशित किया जा रहा है उसमें इस बात पर बल दिया गया है कि लोगं अपने जीवन में " पू्र्ण मुक्ति " कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

इस आशय की जानकारी संत पापा ने उस समय दी जब उन्होंने चेन्तेसिमुस अन्नुस प्रो पोन्तीफिचे फाउन्डेशन के सदस्यों के साथ शनिवार को मुलाक़ात की।

संत पापा ने इस बात का भी खुलासा किया कि नये दस्तावेज़ का विमोचन 29 जून को संत पीटर औऱ पौल के जन्म दिवस पर होगा । इसका नाम " भेरितास इन कारिताते " रखे जाने की संभवना है।

उन्होंने आगे कहा कि अगला दस्तावेज़ आर्थिक स्थिति और श्रम जैसे मुद्दों पर कलीसिया के विचार प्रस्तुत करेगा।

संत पापा ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस दस्तावेज़ से पूर्ण रूप से स्वतंत्रता प्राप्ति करने में लोगों को ईसाई तरीके से मदद मिलेगी और लोग एक-दूसरे के साथ हयोग करेंगे।

ज्ञात हो कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की यह तीसरी दस्तावेज़ है। पहली दस्तावेज प्रेम के संबंध में थी जिसका प्रकाशन सन् 2005 ईस्वी मेऔऱ दूसरी आशा से संबंधित थी जिसका प्रकाशन सन् 2007 में हुआ थाय़








All the contents on this site are copyrighted ©.