2009-06-13 12:53:42

लाहौर चर्च सेंटरों को आत्मघाती हमलों से उड़ाने की धमकी


लाहौर, 11 जून, 2009 । पाकिस्तान के लाहौर में अतिवादियों ने धमकी दी है कि वे चर्च सेंटरों को आत्मघाती हमलों के द्वारा उडा देंगे।
उक्त बात की जानकारी देते हुए उकान समाचार सूत्र ने उस महिला के बयान के बारे में बताया था। महिला जो रबिता मंजिल के पास रहती है और जहाँ चर्च का मीडिया सेंटर ' वेभ ' अवस्थित है।
महिला ने बताया कि 10 जून को मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात नक़ाबधारी व्यक्तियों उसके पास आये और उससे कहा कि उन्हें मालूम है कि वहाँ जो रेकॉर्डिंग स्टूडियो है वह ईसाइयों का है। तुम मुसलिम बन जाओ या यहाँ से चले जाओ और तुम्हें 15 लाख रुपया देना होगा और नहीं तो आत्मघाती हमले में मरने के लिये तैयार हो जाओ।
ज्ञात हो कि राबिता मंजिल नामक स्थान में ही रेडियो वेरितास एशिया का उर्दु कार्यालय है उकान समाचार एजेंसी की ऑफिस और ' वेभ ' नामक राष्ट्रीय काथलिक सोशल कम्यूनिकेशन सेंटर है।
इतना ही नहीं जब इस घटना का ख़ुलासा हुआ तो पूरे पाकिस्तान के विभिन्न भागों में रह रहे ईसाइयों ने इसी प्रकार की धमकी की जानकारियाँ दीं हैं।
सेक्रेड हार्ट कथिड्रल लाहौर और कई काथलिक संस्थाओं को भी इसी प्रकार की धमकियाँ दी जा रहीं हैं।
इसी प्रकार की धमकियों के बाद पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम के क्वेटा में स्थित पेंटेकोस्टल बाइबल स्कूल को अनिश्चितकाल के लिय बन्द कर दिया गया है।
राबिता मंजिल के निदेशक फादर नदीम जोन शाकिर ने बताया है कि उनके स्टूडियो को पहली बार इस प्रकार की धमकी प्राप्त हुई है इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे प्रार्थना करें ताकि अतिवादी हिंसा का रास्ता छोडें और निर्दोंषों को अपना निशाना न बनायें।
ज्ञात हो कि हाल में पाकिस्तान के पेशावर शहर प्रीमियर पर्ल कोनटीनेन्टल होटेल में तालीबानी हमले में 11 लोग मारे गये और 60 लोग घायल हुए थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.