2009-06-08 13:45:21

अमेरिका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा के मिश्र में दिये भाषण की सराहना


वाटिकन सिटी, 7 जून, 2009 । संत पापा के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बार्डी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा के मिश्र में दिये भाषण की सराहना की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा दो सभ्यताओं को बचाने की दिशा में उचित कदम उठाया है।

जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बार्डी ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे वाटिकन के साप्ताहिक टेलेविज़न कार्यक्रम ' ऑक्तावा दियेस ' में वाटिकन के अंतरराष्ट्रीय संबंध के बारे बातें कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विशेषकर सितंबर 11 की घटना के बाद दो प्रमुख सभ्यताओं मुसलिमों और पश्चिमी देशों के बीच संघर्ष की चर्चा हो रही थी।

उन्होंने काथलिक कलीसिया के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा है कि चर्च का हमेशा यह प्रयास रहा है कि वह शांति के लिये कार्य करे और विभिन्न सभ्यताओं के बीच के मतांतरों का समाधान सौहार्दपूर्ण तरीके से करे।

उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि हाल में संत पापा की येरुसालेम की यात्रा इसी का सटीक नमूना था।

राष्ट्रपति ओबामा के कैरो के भाषण पर टिप्पणी करते हुए वाटिकन के प्रवक्ता ने कहा कि उनके भाषण से यह स्पष्ट है कि वे चाहते हैं कि अमेरिका और मुसलिम समुदाय के साथ एक नया रिश्ता कायम हो। इस भाषण ने विश्व को शांति की दिशा में एक नयी आशा प्रदान की है।

फादर फेदेरिको ने इस बात को भी बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस्राएल औऱ पलीस्तीन की समस्या के समाधान के संकल्प को दुहराया है।

इसके निरस्त्रीकरण, धार्मिक स्वतंत्रता, महिलाओं की मर्यादा और प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा और विकास की बातें करके लोगों को एक नयी दिशा की बढ़ने की प्रेरणा दी है। उन्होंने आशा जतायी है कि इससे एक नये विश्व का निर्माण होगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.