2009-06-05 19:19:12

ध्वस्त गिरजाघरों की मरम्मत के लिये आर्थिक मदद


कोलोम्बो, 5 जून, 2009। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्द्रा राजपक्षा ने बुधवार 3 जून को घोषणा की है कि कुरुनेगाला और कालुतारा जिलों के ध्वस्त गिरजाघरों को जीर्णोधार के लिये सात लाख रुपये देंगे।
राष्ट्रपति ने इस बात के लिये धार्मिक नेताओं की तारीफ़ की कि उन्होंने संकट के समय में शांति और व्यवस्था बनाये रखने के लिये बहुत प्रयास किये हैं और लोगों को अपना साथ दिया है और उनका मनोबल उँचा रखा है।
स्थानीय पुरोहितों ने बताया कि कतिमाहाना के संत अन्ना पुरोहितो के निवास स्थान बनाने के लिये तीन लाख चालीस हज़ार दिये गये।
एक लाख 20 हज़ार रुपये मदर होली चर्च के लिये दिये गये और कलुतारा के संत फिलिप नेरी गिरजाघर की मरम्मत करने के लिये 2 लाख 20 हज़ार रुपये दिये गये हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने यह भी कहा है कि वे काथलिक पुरोहितों और धर्म गुरुओं के प्रति आभारी हैं क्योंकि उनके सहयोग और ऩेतृत्व से ही धर्म और देश को बचाया जा सका।
और इसलिये राष्ट्रपति भी चाहते हैं कि वे धार्मिक स्थलों को बचायें और उनमें फिर से धार्मिक क्रियाकलाप सुचारु रूप से चल सके।
















All the contents on this site are copyrighted ©.