2009-06-03 12:31:43

वाटिकन सिटीः एयर फ्राँस दुर्घटना से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें दुखी


ब्राज़ील से फाँस की ओर आनेवाले एयर फ्राँस विमान के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गहन शोक व्यक्त किया है।

मंगलवार को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सन्त पापा की ओर से फ्राँस में वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष फोरतुनातो बालदेल्ली के नाम एक संदेश प्रेषित कर कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर फ्राँस के विमान का समाचार पाकर सन्त पापा अत्यन्त दुःखी हैं तथा मृतकों के परिवारों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हैं।

एयर फ्राँस 447 विमान ब्राज़ील के रियो दे जनेरो से पेरिस के लिये रविवार सन्ध्या रवाना हुआ था तथा सोमवार प्रातः इसे पेरिस पहुँचना था किन्तु उड़ान के तीन घण्टों बाद इससे सम्पर्क टूट गया था। मंगलवार को ब्राज़ील के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की थी कि दुर्घटनाग्रस्त विमान अटलांटिक सागर में कम से कम 5000 फुट नीचे समुद्र तल में गिर गया है। विमान के मलबे के कुछ हिस्सों को भी समुद्र में पाया गया। इस विमान पर 216 यात्री एवं 12 कर्मचारी सवार थे। अधिकांश यात्री फ्राँस एवं ब्राज़ील के थे।

सन्त पापा बेनेडिक्ट ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया तथा उन्हें अपने आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन दिया। मृतकों को दैवीय करूणा के सिपुर्द करते हुए उन्होंने याचना की कि प्रभु ईश्वर शांति एवं प्रकाश में उनका आलिंगन करें।

इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों को सन्त पापा ने अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया और प्रार्थना की कि वे इस दुखद घड़ी में सान्तवना एवं संबल प्राप्त कर सकें। उन्होंने मंगलकामना की कि ज़रूरत की इस घड़ी में सभी प्रभावित लोगों को वाँछित सहायता उपलब्ध हो सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.