2009-06-02 12:05:37

वाटिकन सिटीः यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की


वाटिकन में सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यूशेन्को ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यूशेन्को ने सन्त पापा से लगभग 25 मिनटों तक वैयक्तिक बातचीत की तथा बाद में वे वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने एवं वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मामबेरती से भी मिले।

विज्ञप्ति में कहा गया, "मैत्रीपूर्ण ढंग से सम्पन्न मुलाकात के दौरान अन्तरराष्ट्रीय स्थिति पर ध्यान केन्द्रित किया गया। द्विपक्षीय स्तर पर, यूक्रेन तथा परमधर्मपीठ के बीच विद्यमान मधुर सम्बन्धों पर सन्तोष व्यक्त किया गया और साथ ही सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में और अधिक सहयोग पर बल दिया गया।"

यूक्रेन में कलीसिया तथा राज्य के बीच विद्यमान कठिनाईयों पर कहा गया, "राज्य एवं कलीसिया के बीच विद्यमान कुछ प्रमुख समस्याओं का समाधान ढूँढ़े जाने की इच्छा व्यक्त की गई किन्तु साथ ही काथलिक कलीसिया द्वारा, शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज कल्याण क्षेत्रों में, यूक्रेनी समाज को दिये महत्वपूर्ण योगदान को भी याद किया गया। ख्रीस्तीय मूल्यों एवं उनके प्रचार द्वारा तथा शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की स्थापना हेतु सबका सम्मान करते हुए सभी ख्रीस्तानुयायियों के बीच एकता एवं वार्ता को प्रोत्साहित करने के लिये काथलिक कलीसिया की पहलों को मान्यता दी गई।"

यूक्रेन की कुल आबादी लगभग चार करोड़ साठ लाख है जिनमें अधिकांश ऑरथॉडोक्स ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हैं। कुल जनसंख्या का केवल दस प्रतिशत ही काथलिक धर्मानुयायी है। साम्यवादी काल में काथलिकों को नाना प्रकार उत्पीड़ित किया गया था तथा उन्हें ऑरथॉडोक्स ख्रीस्तीय बनने के लिये बाध्य किया गया था।










All the contents on this site are copyrighted ©.