2009-06-02 12:04:13

वाटिकन सिटीः जून से सितम्बर तक सन्त पापा का कार्यक्रम प्रकाशित


वाटिकन ने सोमवार को जून से सितम्बर तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का त्रैमासिक कार्यक्रम प्रकाशित किया जिसमें प्रमुख रूप से सन्त पापा के धर्मविधिक समारोहों एवं उनकी यात्राओं के बारे में घोषणा की गई है।

जून माह का सर्वप्रथम प्रमुख कार्यक्रम है 11 जून को ख्रीस्त की देह महापर्व के दिन। परम्परा को कायम रखते हुए सन्त पापा गुरुवार 11 जून की सन्ध्या रोम स्थित सन्त जॉन लातेरान महामन्दिर में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा उसके बाद लातेरान महामन्दिर से मरियम महामन्दिर तक पवित्र यूखारिस्त की शोभा यात्रा का नेतृत्व करेंगे।

शुक्रवार, 19 जून को सन्त पापा रोम स्थित सन्त पेत्रुस महामन्दिर में सान्ध्य वन्दना कर पुरोहितों को समर्पित वर्ष का शुभारम्भ करेंगे।

रविवार, 21 जून को बेनेडिक्ट 16 वें एक दिवसीय प्रेरितिक यात्रा कर इटली के विख्यात सन्त फादर पियो की समाधि पर श्रद्धार्पण करेंगे।

रविवार, 28 जून को सन्त पापा रोम स्थित सन्त पौल महागिरजाघर में सान्ध्य वन्दना का पाठ कर सन्त पौल को समर्पित वर्ष का विधिवत् समापन करेंगे। 29 जून को रोम के संरक्षक सन्तों, पेत्रुस एवं सन्त पौल, के महापर्व के उपलक्ष्य में सन्त पेत्रुस महामन्दिर में ख्रीस्तयाग का आयोजन है जिसके दौरान विगत वर्ष महाधर्माध्यक्ष पद पर चुने गये विश्व के धर्माध्यक्षों को अमबरिकाएँ प्रदान की जायेंगी।

जुलाई माह में किसी खास कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है इसलिये कि इस माह सन्त पापा इटली के पर्वतीय क्षेत्र वाले दा ओस्ता में अपना ग्रीष्म अवकाश व्यतीत करेंगे।

15 अगस्त को मरियम के स्वर्गोत्थान महापर्व के उपलक्ष्य में सन्त पापा रोम परिसर स्थित कास्तेल गोन्दोलफो के सन्त थॉमस पल्ली गिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

सितम्बर माह में सन्त पापा इटली के वितेरबो बान्योरेज्यो धर्मप्रान्त का एक दिवसीय दौरा करेंगे तथा 26 सितम्बर को चेक गणतंत्र का रुख करेंगे जहाँ उनकी तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा आयोजित की गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.