2009-06-02 12:08:32

नेपालः नेपाल में हिन्दु चरमपंथियों द्वारा ख्रीस्तीयों को मिली धमकी


नेपाल के एक हिन्दु चरम पंथी दल नेपाली सुरक्षा सेना नेपाल के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को धमकियाँ दे रहा है। शनिवार को इस दल ने समाचार पत्रों में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ख्रीस्तीयों पर देश को गन्दा करने का आरोप लगाया तथा उन्हें अपनी गतिविधियाँ बन्द कर एक माह के अन्तर्गत नेपाल छोड़ने का आदेश दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि नेपाल एक हिन्दु देश तथा अन्यों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा। चरमपंथियों ने ख्रीस्तीयों को चेतावनी भी दी कि उन्हें घोर परिणाम भुगतने पड़ेंगे जो विगत सप्ताह मरियम को समर्पित गिरजाघर से भी भयावह हो सकते हैं।

ग़ौरतलब है कि 23 मई को उक्त हिदु चरमपंथी दल ने राजधानी काठमाण्डू के काथलिक महागिरजाघर पर विस्फोटक पदार्थों से आक्रमण किया था जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी तथा 14 अन्य घायल हो गये थे।

नेपाली अधिकारियों ने आक्रमण की जाँच करने तथा अपराधियों को दण्डित किये जाने का आश्वासन दिया है।

इस बीच, नेपाल के काथलिक प्रतिनिधि चीरेन्द्र सत्याल ने एशिया समाचार से कहा कि ख्रीस्तीय जनता चरमपंथियों की धमकियों के आगे नहीं झुकेगी बल्कि नेपाली समाज के कल्याण का कार्य जारी रखेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.