2009-05-30 17:17:24

फादर विन्सेंट चिन्नादुराई को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार


सिगनिस तमिलनाडु के अध्यक्ष फादर विन्सेंट चिन्नादुराई को देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने हेतु अर्पित उल्लेखनीय सेवा और मह्त्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया है। इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी द्वारा नई दिल्ली में 20 मई को आयोजित रंगारंग कार्य़क्रम में तमिलनाडु और असम के भूतपूर्व राज्यपाल डा़ भीष्म नारायणन सिंह ने फादर विन्सेंट को यह पुरस्कार प्रदान किया। इसी दिन इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट आफ सक्सेस अवेरनेस द्वारा आयोजित एक अन्य समारोह में भारत के भूतपूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डा. जी वी के कृष्णामूर्ति ने फादर विन्सेंट को ग्लोरी आफ इंडिया गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। फादर विन्सेंट ने विनम्रतापूर्वक कहा ये पुरस्कार संकेतक हैं जो हमें स्मरण कराते हैं कि समाज का विकास तथा समाज के हाशिये पर रहनेवालों के सशक्तिकरण के लिए सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की क्षमताओं को लोगों के समझने, देश निर्माण में उनके योगदान को मान्यता प्रदान करने तथा जीवन स्तर उठाना कुछेक महत्वपूर्ण कार्य हैं और इसके परिणाम वास्तव में उत्साहवर्द्धक हैं। फादर विन्सेंट वर्तमान समय में तमिलनाडु धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की सामाजिक सम्प्रेषण समिति के सचिव, सानथोम कम्यूनिकेशन सेन्टर के निदेशक, तमिलनाडु राजेय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन और तमिलनाडु सिगनिस के अध्यक्ष हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.