2009-05-27 10:19:31

क्योनिग्सटन, जर्मनीः राहत एजेन्सी के अनुदान कोष में वृद्धि


जर्मनी की काथलिक राहत संस्था एड टू द चर्च इन नीड ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि इस वर्ष विश्वव्यापी आर्थिक मन्दी के बावजूद संस्था के अनुदान कोष में वृद्धि दर्ज़ की गई।
राहत एजेन्सी द्वारा प्रकाशित एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यूरोप, उत्तरी एवं दक्षिणी अमरीका तथा ऑस्ट्रेलिया के 18 विभिन्न देशों से प्राप्त अनुदान आठ करोड़ बीस लाख यूरो रहा जो विगत वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत अधिक है।
विज्ञप्ति में बताया गया कि यह धन राशि विश्व के 137 देशों में पाँच हज़ार बीस अलग अलग योजनाओं के कार्यान्वयन में लगाई गई जिनमें गिरजाघरों, मठों एवं गुरुकुलों तथा पल्ली घरों एवं प्रेरितिक केन्द्रों का निर्माण कार्य भी सम्मिलित है।
निर्माण कार्य के अतिरिक्त राहत संस्था ने अफ्रीका के रुआण्डा एवं कॉन्गो गणतंत्र के भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में जीवन यापन करनेवाले ज़रूरतमन्द परिवारों की मदद की। साथ ही सूडान एवं ज़िम्बाबवे में कलीसिया द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यों के लिये धन दिया। मध्यपूर्व में उत्पीड़न का शिकार बनी अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय जनता को भी सहायता दी गई।
क्यूबा, कोलोम्बिया, हेयटी, ब्राज़ील, चीन, वियतनाम तथा बर्मा की कलीसियाओं को भी शिक्षा, चिकित्सा तथा महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं को कार्यरूप देने के लिये एड टू द चर्च इन नीड संस्था ने आर्थिक सहायता प्रदान की।









All the contents on this site are copyrighted ©.