2009-05-26 12:27:05

कोलकाताः भारत एवं बांगलादेश में आलिया तूफान का कहर


भारत के पश्चिम बंगाल एवं बांगलादेश में आये आलिया चक्रवात से हुई मौतों की संख्या मंगलवार को 40 तक पहुँच गई। चक्रवात से कई गाँव तबाह हो गये तथा हज़ारों लोग बेघर हो गये हैं।

राज्य मंत्री कांति गांगुली के अनुसार चक्रवात के कारण लगभग तीन हज़ार झोपड़ियाँ नष्ट हो गई हैं तथा कम से कम 300 गाँवों में सैकड़ों वृक्ष गिर गये हैं। 34 लोगों के मरने की पुष्टि भी हो चुकी है।

चक्रवात आईला से बांगलादेश भी प्रभावित हुआ है जहाँ छः व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं। बताया जाता है कि समुद्री तटों पर 100 किलो मीटर की रफ्तार से चलने वाली प्रचण्ड वायु से ऊँची लहरें उठी जिससे कई तटवर्ती आवास जलमग्न हो गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.