2009-05-22 17:26:03

प्राधिधर्माध्यक्ष फाउद तवाल और प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष अंतोनियो फ्रांको ने संत पापा की तीर्थयात्रा को सफल बताया


होली लैंड में लातिनी रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष फाउद तवाल और प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष अंतोनियो फ्रांको ने 20 मई को प्रेस सम्मेलन के दौरान 8 से 15 मई तक सम्पन्न संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की तीर्थयात्रा को सफल बताया। प्राधिधर्माध्यक्ष तवाल ने कहा कि होली लैंड में तीर्थयात्री के रूप में आकर संत पापा ने विश्व के सब ईसाईयों को प्रोत्साहन प्रदान किया कि लोग उनके उदाहरण का अनुसरण करते हुए पवित्र भूमि के लोगों के साथ प्रार्थना करने और स्थानीय समुदाय के साथ सम्पर्क स्थापित करने के लिए होली लैंड की तीर्थयात्रा करें। उन्होंने कहा कि संत पापा हम लोगों तक आये ताकि हमें अपना संदेश दे सकें और हम उन्हें सुन सकें। अब हमारी बारी है कि उनके संदेशों और प्रवचनों पर मनन चिंतन करें ताकि इन्हें शांतचित्त होकर ग्रहण कर सकें और अपने जीवन में पूरी तरह लागू कर सकें। महाधर्माध्यक्ष फ्रांको ने कहा कि संत पापा ने बहुत ही स्पष्ट रूप से इस्राएलियों के अधिकार का समर्थन किया कि वे अपने देश में सुरक्षापूर्वक जीवन यापन कर सकें और साथ ही फिलिस्तीनियों के अधिकार को मान्यता प्रदान करने की बात कही है ताकि वे अपनी मातृभूमि में जीवन यापन करें और इस तरह से संसार के इस क्षेत्र में स्थायी शांति की स्थापना हो सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.