2009-05-22 17:27:02

इंग्लैंड और वेल्स के धर्माध्यक्षों ने घरों के पवित्रीकरण का आग्रह किया


इंग्लैंड और वेल्स के धर्माध्यक्षों ने घरों में पवित्रता का प्रसार करने का आग्रह किया है। वे ब्रिटेन में प्रथम राष्ट्रीय परिवार सप्ताह मनाये जाने हेतु प्रार्थना कार्ड, समूह चिंतन सामग्री और डीवीडी इत्यादि सहायता सामग्री तैयार कर रहे हैं। धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि घर पवित्र स्थान है शीर्षक से सहायता सामग्री तैयार की जा रही है जो सब प्रिय पारिवारिक संबंधों में प्रेम रूप में ईश्वर की उपस्थिति का समारोह मना सकने के लिए पल्लियों की मदद करेगा। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य यह उदघोषित करना है कि जीवन, प्रेम,सेवा,शिक्षा,बंधुत्व,साक्षी देने और प्रार्थना करने का स्थान हमारे घरों की पवित्रता है। वेस्टमिनस्टर के लिए मनोनीत महाधर्माध्यक्ष विन्सेंट निकोलस ने कहा कि हम में से बहुतों के लिए घर ही वह स्थान है जहाँ विश्वास की नींव डाली जाती है, दैनिक जीवन में विश्वास का क्या अर्थ होता है इसकी समझ में हम बढ़ते हैं तथा धैर्यवान बनने,क्षमा देने और खुशी से भर जाने को सीखते हैं। इसके साथ ही घर ही वह स्थान होना चाहिए जहाँ हम प्रार्थना करने. ईश्वर के साथ चलने तथा ईश्वर की उपस्थिति में जीवन यापन कर रहे परिवार के समान स्वयं को देखना सीखें। उन्होंने कहा कि होम इज ए होली प्लेस नामक यह कार्यक्रम अपने जीवन में ईश्वरीय उपस्थिति की सराहना करने तथा उनकी उपस्थिति के प्रति जागरूकता ईश्वरीय प्रेम के प्रति विश्वास से पूर्ण जीवन की रचना करने के लिए परिवारों की सहायता करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.