2009-05-20 11:53:00

वाटिकन सिटीः वाटिकन द्वारा आई-फोन एवं फेसबुक लाँच की घोषणा


वाटिकन ने आई-फोन एवं फेसबुक लाँच की घोषणा की है। काथलिक धर्मानुयायियों, और विशेष रूप से युवा पीढ़ियों, में वार्ता, सम्मान एवं मैत्री की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिये इन नये उपकरणों के प्रयोग का परामर्श दिया जा रहा है।

ये नये उपकरण रविवार 24 मई से वाटिकन की नई वेब साईट www.pope2you.net के अंग होंगे। 24 मई को काथलिक कलीसिया विश्व सम्प्रेषण दिवस मना रही है।

18 मई को परमधर्मपीठीय सम्प्रेषण माध्यम समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाऊदियो चेल्ली ने पत्रकारों को बताया कि युवा पीढ़ियों को सन्त पापा बेनेडिक्ट के सन्देशों के प्रति आकर्षित करने के लिये इस नई साईट की रचना की गई है।

इस वर्ष विश्व सम्प्रेषण दिवस का शीर्षक हैः "नई तकनीकियों एवं नये रिश्तों से सम्मान, सम्वाद एवं मैत्री को प्रोत्साहित करना"। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि सन्त पापा सम्मान, सम्वाद एवं मैत्री के प्रसार हेतु हम सबको आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सन्त पापा युवा पीढ़ी के प्रति उत्कंठित हैं इसलिये उनके सन्देश को नई तकनीकी के उपकरणों द्वारा प्रसारित करना उन्होंने उचित समझा।









All the contents on this site are copyrighted ©.