2009-05-20 11:52:06

माचेराताः चीन में येसु धर्मसमाजियों द्वारा सम्पन्न सुसमाचार उदघोषणा कार्य की सराहना


चीन में येसु के शुभ सन्देश का प्रचार करनेवाले येसु धर्मसमाजी मिशनरी इटली के फादर माथेयो रिच्ची के निधन की चौथी शताब्दी के उपलक्ष्य में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एक पत्र लिखकर येसु धर्मसमाज द्वारा सुदूर मिशन क्षेत्रों में सम्पन्न कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

फादर माथेयो रिच्ची का जन्म इटली के माचेराता ज़िले में सन् 1522 ई. को हुआ था। येसु धर्मसमाज में प्रवेश करने के उपरान्त उन्हें चीन भेजा गया था जहाँ उन्होंने 28 वर्षों तक अपने उदार एवं कल्याणकारी कार्यों द्वारा ख्रीस्तीय प्रेम, दया एवं क्षमा के सन्देश का प्रसार किया। 11 मई सन् 1610 ई. को चीन के बैजिंग शहर में उनका निधन हो गया था।

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अपने पत्र में लिखा कि चीनी समाज की सेवा करनेवाले तथा उनमें प्रभु ख्रीस्त के प्रेम सन्देश का प्रचार करनेवाले फादर मथोयो रिच्ची पूर्वी तथा पश्चिमी संस्कृतियों के बीच वार्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिये हम सब के आदर्श हैं।

सन्त पापा ने इस महान मिशनरी के, "गहन विश्वास तथा असाधारण सांस्कृतिक एवं अकादमी प्रतिभा" को रेखांकित किया जिन्होंने, "पूर्व तथा पश्चिम के बीच गहन वार्ता को बुनने में अपने जीवन के अनेक वर्ष अर्पित कर दिये थे।" सन्त पापा ने कहा, "आज भी उनका उदाहरण यूरोपीय तथा चीनी लोगों के मध्य फलप्रद साक्षात्कार हेतु परम आदर्श बना हुआ है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.