2009-05-18 12:59:15

नई दिल्लीः साम्प्रदायिक शक्तियों से देश की रक्षा का आव्हान


भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने 16 मई को प्रकाशित भारतीय आम चुनाव के परिणामों का स्वागत कर राजनीतिज्ञों का आह्वान किया है कि वे साम्प्रदायिक शक्तियों को देश पर हावी न होने दें।

धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता फादर बाबू जोसफ ने, एक प्रेस विज्ञप्ति में, लोगों के चुनाव फैसले की प्रशंसा की जिन्होंने काँग्रेस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. को दूसरी बार शासन का मौका दिया है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत की काथलिक कलीसिया के उच्चाधिकारी इस बात से प्रसन्न हैं कि लोगों ने आगामी पाँच सालों के लिये देश की बागडोर एक बार फिर काँग्रेस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए.. सरकार के सिपुर्द कर दी है।

उन्होंने कहा, "भारतीय मतदाताओं के प्रति हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने धर्मनिर्पेक्ष एवं विकासशील सरकार को चुना। काँग्रेस की एतिहासिक जीत के लिये हम पार्टी को बधाई देते हैं।"

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों का विश्वास है कि काँग्रेस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार, देश को साम्प्रदायिक एवं विभाजक शक्तियों से बचाकर भारतीय समाज के सभी वर्गों,, विशेष रूप से धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिये, स्थायी, धर्मनिर्पेक्ष एवं प्रजातांत्रिक सरकार बहाल करने हेतु अपनी प्रतिज्ञाओं पर अटल रहेगी।"







All the contents on this site are copyrighted ©.