2009-05-15 12:59:52

जैरूसालेमः येसु की पवित्र समाधि से मानवजाति को आशा का सन्देश


जैरूसालेम स्थित "होली सेपलकर" अर्थात् प्रभु येसु मसीह की पवित्र समाधि को समर्पित महागिरजाघर से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने शुक्रवार को मानवजाति के नाम आशा का सन्देश जारी किया।
"होली सेपलकर" महागिरजाघर ख्रीस्तीय धर्म के पवित्रतम स्थलों में से एक है। बाईबिल धर्मग्रन्थ के अनुसार इसी स्थल पर क्रूसित होने के बाद प्रभु येसु अरिमिथिया के योसफ की समाधि में दफ़ना दिये गये थे। प्रभु येसु मसीह के मुर्दों में से पुनः जी उठने का भी यह पावन स्मारक है। चौथी शताब्दी से यह मुख्य ख्रीस्तीय तीर्थों की सूची में शामिल कर लिया गया था और तब से प्रति वर्ष सम्पूर्ण विश्व के लाखों तीर्थयात्री यहाँ श्रद्धार्पण हेतु आया करते हैं।
जॉर्डन, इसराएल एवं फिलीस्तीनी प्रदेशों में अपनी आठ दिवसीय यात्रा समाप्त करने पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इस यात्रा को अति सौभाग्यशाली मौका निरुपित किया। उन्होंने कहा, "उस धरती में ख्रीस्त का साक्ष्य प्रस्तुत करना महान सौभाग्य की बात थी जिसे स्वयं प्रभु येसु ख्रीस्त ने अपनी प्रेरिताई एवं अपनी उपस्थिति से पवित्र किया है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.