2009-05-14 13:55:19

बेथलेहेमः गज़ा के लोगों के प्रति सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की एकात्मता


बेथलेहेम के मेनजर स्केयर में ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने फिलीस्तीनीयों, विशेष रूप से, गज़ा में जीवन यापन करनेवाले ख्रीस्तीयों के प्रति एकात्मता का प्रदर्शन किया तथा उन्हें अपने कलीसियाई समुदायों एवं गिरजाघरों के पुनर्निर्माण के लिये प्रोत्साहित किया।

मेनजर स्केयर में एकत्र लगभग दस हज़ार फिलीस्तीनी काथलिकों से सन्त पापा ने आग्रह किया कि वे "मानव रिश्तों को अशक्त एवं अपंग कर विभाजन उत्पन्न करनेवाले घृणा, स्वार्थ और भय को परास्त कर ईशप्रेम के साक्षी बनें।"

"डरो मत, भय मत खाओ", पवित्रभूमि के ख्रीस्तीयों को इस प्रकार सान्तवना देते हुए सन्त पापा ने कहा कि सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया की प्रार्थनाएँ एवं एकात्मता उनके साथ हैं इसलिये पवित्रभूमि में अपनी उपस्थिति को पुनर्प्रतिष्ठापित करने के लिये वे ठोस पहलें आरम्भ करें तथा उन लोगों को आशा की किरण दिखायें जो यहाँ से पलायन करने को ही विकल्प मानते हैं।

वाटिकन रेडियो की एक रिपोर्ट के अनुसार बेथलेहेम में ख्रीस्तीयों की संख्या कुल जनसंख्या की 80 प्रतिशत से मात्र 15 प्रतिशत हो गई है। यह भी बताया गया कि अधिकांश लोग श्रम बाज़ार की अस्थिरता, राजनैतिक असुरक्षा तथा रूढिवादी मुसलमानों के आतंक के कारण पलायन के लिये बाध्य होते हैं।

जेरूसालेम में लातीनी रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष फोआद त्वाल ने मंगलवार को सन्त पापा से कहा था, "आप उस छोटी रेवड़ के सामने खड़े हैं जो दिन ब दिन सिकुड़ती जा रही है, जो आप्रवास की समस्या से त्रस्त है, जिसका कारण, प्रायः, अन्यायपूर्ण अधिकरण और उसके साथ आनेवाला अपमान, हिंसा एवं घृणा है।"

सन्त पापा ने ख्रीस्तीयों से अनुरोध किया, "आप अपनी स्थानीय कलीसियाओं का निर्माण करें तथा उन्हें वार्ताओं, सहिष्णुता, आशा, एकात्मता एवं व्यवहारिक उदारता के कार्यशिविरों में परिणत करें।" मात्र नवीन आर्थिक एवं सामुदायिक ही नहीं अपितु, इससे भी अधिक महत्वपूर्ण, नवीन आध्यात्मिक संरचनाओं के निर्माण की आवश्यकता पर सन्त पापा ने बल दिया।

बुधवार को ज़ेनित समाचार से बातचीत करते हुए बेथलेहेम के नगराध्यक्ष ने विक्टर बतरसेह ने आशा व्यक्त की कि सन्त पापा का सन्देश फिलीस्तीनी ख्रीस्तीयों को अपनी भूमि में रहने की ताक़त प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि फिलीस्तीनी भूमि पर सन्त पापा की यात्रा से वे गदगद हैं तथा उनकी आशा है कि यह न्याय एवं शांति के निर्माण हेतु फिलीस्तीनी ख्रीस्तीयों के संकल्प को सुदृढ़ करेगी।

समाचारों में बताया गया कि इसराएली नाकों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गज़ा के केवल 48 व्यक्तियों को सन्त पापा के दर्शन हेतु बेथलेहेम में प्रवेश की अनुमति प्रदान की। ख्रीस्तयाग प्रवचन में गज़ा के पीड़ित ख्रीस्तीयों को आश्वासन देते हुए सन्त पापा ने कहा, "मेरा हृदय युद्धग्रस्त गज़ा के तीर्थयात्रियों की ओर अभिमुख है।"

गज़ा पट्टी में निवास करनेवाले 300 काथलिकों सहित लगभग 15 लाख लोगों को अपना सन्देश देते हुए सन्त पापा ने कहा कि उनकी मंगलकामनाएँ गज़ा के परिवारों एवं समुदायों के साथ हैं।

ग़ौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी 18 को इसराएल के साथ युद्ध में कम से कम 1300 व्यक्तियों के प्राण चले गये थे।

सन्त पापा ने गज़ा के पुनर्निर्माण के लिये लोगों को प्रोत्साहित किया तथा आशा व्यक्त की कि लोगों को, विशेष रूप से, अपने परिजनों से मिलने तथा पुण्य स्थलों की भेंट के लिये आवागमन की सुविधाएँ प्राप्त होंगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे गज़ा के लोगों पर लगे प्रतिबन्धों को हटाये जाने के लिये प्रार्थना करेंगे। ये प्रतिबन्ध इसराएल ने सन् 2007 में लगाये थे जब हमस ने गज़ा पट्टी को अपने नियंत्रण में ले लिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.