2009-05-13 12:22:13

बेथलेहेमः मेनजर स्केयर में बेनेडिक्ट 16 वें ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया


बेथलेहेम स्थित फिलीस्तीनी राष्ट्रपतिभवन के प्राँगण में सम्पन्न स्वागत समारोह के बाद सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, यहाँ से ढाई किलो मीटर की दूरी पर स्थित, मेनजर स्केयर गये।

मेनजर स्केयर बेथलेहेम नगर का एक अत्यन्त महत्वपूर्ण केन्द्र है। ख्रीस्तीय धर्मसिद्धान्त के अनुसार यह वही स्थल है जहाँ प्रभु येसु मसीह ने गोशाले की एक चरनी में जन्म लिया था। यहीं येसु के जन्म की स्मृति में सन् 326 ई. में कॉन्सटेनटाईन ने एक महागिरजाघर का निर्माण करवाया था जो आज नेटीविटी महागिरजाघर के नाम से विख्यात है। ऐसा माना जाता है कि यह विश्व में विद्यमान गिरजाघरों में सर्वाधिक प्राचीन गिरजाघर है। इसी महागिरजाघर के प्राँगण में ओमर मस्जिद तथा फिलीस्तीनी शांति केन्द्र भी है।

बुधवार को सन्त पापा ने मेनजर स्केयर में ख्रीस्तयाग अर्पित किया। बताया जाता है कि प्राँगण में यद्यपि मात्र छः हज़ार सीटों की व्यवस्था की गई थी प्राँगण के इर्द गिर्द मार्गों में खड़े होकर हज़ारों अन्य श्रद्धालुओं ने इस समारोह में भाग लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.