2009-05-11 13:10:02

बेन गुरियन हवाई अड्डा, इसराएलः बेनेडिक्ट 16 वें इसराएल पहुंचे


जॉर्डन में अपनी तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा समाप्त कर सोमवार 11 मई को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अम्मान से लगभग आधे घण्टे की उड़ान के बाद इसराएल की राजधानी तेलाविव स्थित बेन गुरियन अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचे।

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें इसराएल एवं फिलीस्तीनी प्रदेशों में पाँच दिनों तक रहेंगे। इस दौरान इसराएली सरकार ने कड़ी सुरक्षा का इन्तज़ाम किया है। इसराएली पुलिस के अनुसार सन् 2000 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के बाद इतनी कड़ी सुरक्षा किसी भी राष्ट्राध्यक्ष को नहीं दी गई थी। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा के पाँचों दिन तीस हज़ार से अधिक पुलिस कर्मी यत्र तत्र तैनात हैं तथा पुलिस के हेलीकॉप्टर आकाश से उस हर स्थल पर निगरानी रखेंगे जहाँ जहाँ सन्त पापा जायेंगे।

राजधानी तेलाविव स्थित बेन गुरियन अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसराएल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेज़ सहित अनेक सरकारी उच्चाधिकारियों तथा कलीसियाई धर्माधिकारियों ने सन्त पापा का स्वागत किया। इस अवसर पर इसराएल की ओर से लब्ध प्रतिष्ठ मेहमान का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति शिमोन पेरेज़ ने कहाः ..........

"पवित्रभूमि में आपकी यात्रा को मैं एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक मिशन के रूप में देखता हूँ, शांति के श्रेष्ठ मिशन रूप में, सहिष्णुता के बीच आरोपित करनेवाले तथा धर्मान्धता के अपतृणों को उखाड़ फेंकने के मिशन रूप में मैं इसे देखता हूँ। सम्पूर्ण विश्व में हिंसा एवं घृणा के स्तर को नीचे करने के लिये किये जा रहे आपके कार्यों की मैं सराहना करता हूँ। मेरा विश्वास है कि आपकी यह यात्रा यहूदियों एवं ख्रीस्तीयों के बीच वार्ताओं को जारी रखने में मददगार सिद्ध होगी।

उन्होंने, आगे, सन्त पापा से कहाः...... "हम ऐसे समाज का निर्माण चाहते हैं जिसमें प्रत्येक जन्म लेनेवाले बच्चे को न्याय मिले। हमने मिस्र और जॉर्डन के साथ शांति स्थापित कर ली है और अब फिलीस्तीनियों के साथ शांति स्थापना हेतु हमारे प्रयास जारी हैं। निकट भविष्य में हम एक व्यापक प्रान्तीय शांति पर सहमत हो सकते हैं। ऐतिहासिक एवं नवीकृत इसराएल आपके आगमन को शांति, सहिष्णुता एवं आशा के महान रास्ते को समतल बनानेवाला घटक मानकर आपका हार्दिक स्वागत करता है....................... "








All the contents on this site are copyrighted ©.