2009-05-11 19:01:32

जोर्डन से प्रस्थान करने से पूर्व विदाई समारोह के अवसर पर संत पापा का संदेश


संत पापा ने जोर्डन से इस्राएल प्रस्थान करने से पूर्व अम्मान स्थित रानी आलिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर 11 मई को कहा कि वे होली लैंड की अपनी तीर्थयात्रा के अगले चरण की तैयारी कर रहे हैं। वे सम्राट अब्दुल्लाह द्वितीय जिन्होंने हासेमाईत किंगडम का दौरा करने का निमंत्रण दिया उनके आतिथ्य, विनम्र शब्दों और सहर्ष स्वागत के लिए धन्यवाद देते हैं। इस यात्रा की सफलता की तैयारी और विभिन्न समारोहों को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए किये गये सब प्रयासों की वे सराहना करते हैं तथा मीडिया, रेडियो और टेलिविजन के प्रति आभारी हैं। उन्हें खुशी है रेजीना पाचिस केन्द्र में नये विंग का खोला जाना जिससे उन लोगों और उनके परिवारों के लिए आशा लाने की नवीन संभावनाएँ मिलेंगी जो विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों का सामना करते हैं। बेथानिया में बनाये जानेवाले दो गिरजाघरों के लिए नींव के पत्थरों को आशीष देने के समारोह का वे सहर्ष स्मरण करते हैं। मदाबा स्थित काथलिक विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए नींव के पत्थर को आशीष देने का समारोह विशिष्ट घटना थी। यह विश्वविद्यालय युवाओं को विभिन्न दक्षताओं में प्रशिक्षित करे जो उन्हें नागर समाज के भविष्य की रचना करने में समर्थ बनाये। एक अन्य प्रमुख घटना थी अल हुसैन बिन तलाल मस्जिद का दौरा जहाँ मुसलिम धार्मिक नेताओं और विश्वविद्यालयों के सदस्यों के साथ मुलाकात करने का सौभाग्य मिला। संत पापा ने कहा कि वे मुसलमान या ईसाई सबको प्रोत्साहन देना जचाहते हैं कि धार्मिक सहिष्णुता की सुदृढ़ आधारशिला पर प्रशिक्षित हों जो उन्हें विभिन्न समुदाय के लोगों को एक साथ शांति और परस्पर सम्मान में जीवन जीने में समर्थ बनाएगी। संत पापा ने अंतर धार्मिक वार्ता के प्रसार के लिए सम्राट अब्दुल्ला के समर्पण की सराहना की। उन्होंने यह कामना की कि खुलेपन की यह भावना विभिन्न समुदायों के सदस्यों के बीच एक साथ शांति और मेलमिलाप की भावना में जीवन बितायें इससे जोर्डन सहित पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में शांति स्थापना के सुदूर लक्षित राजनैतिक पहलों के लिए भी मदद मिलती है। ख्रीस्तीय विश्वासियों को उनके बपतिस्माई संकल्पों के प्रति निष्ठावान रहने के लिए वे प्रोत्साहन देते हैं। जोर्डन से विदा लेते हुए संत पापा ने कहा कि हासेमाईत किंगडम के लोगों को वे अपने दिल में स्थान देते हैं और उनकी कामना है कि सबलोग शांति, खुशी और समृद्धि प्राप्त करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.