2009-05-11 13:08:19

अम्मानः वाटिकन प्रवक्ता के अनुसार जॉर्डन में सन्त पापा की यात्रा सफल


वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता तथा वाटिकन रेडियो के निदेशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने जॉर्डन में सम्पन्न सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की तीन दिवसीय यात्रा को सफल एवं सकारात्मक बताकर कहा है कि इस यात्रा के लिये जो लक्ष्य निर्धारित किये गये थे उन्हें प्राप्त कर लिया गया है।

फादर लोमबारदी ने पत्रकारों से कहा कि सन्त पापा की सभी मुलाकातें मैत्रीपूर्ण एवं शांतिमय वातावरण में सम्पन्न हुई तथा सर्वत्र उनका हार्दिक स्वागत किया गया। उन्होंने कहा जॉर्डन के शाही परिवार, जॉडन के सरकारी अधिकारी, मुसलमान जगत तथा ख्रीस्तीय सम्प्रदायों एवं काथलिक समुदाय सभी ने उनका भव्य स्वागत किया।

वाटिकन प्रेस प्रवक्ता ने सन्त पापा की इस यात्रा को सकारात्मक बताकर कहा कि यह अच्छा ही हुआ कि पवित्रभूमि में सन्त पापा की यात्रा शांति के प्रवेश द्वार अर्थात जॉर्डन से आरम्भ हुई जहाँ के सभी समुदाय धर्म पालन की स्वतंत्रता एवं समान मर्यादा प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि जॉडन एक शांतिपूर्ण देश है और यहाँ से मध्यपूर्व की यात्रा आरम्भ करना वास्तव में एक विवेकी कार्य सिद्ध हुआ है।

जॉडन के हुसैन बिन तलाल मस्जिद में सन्त पापा की भेंट के विषय में उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी मुसलमान प्रार्थना स्थल में भक्ति एवं मैत्री भाव के साथ प्रवेश करना अब सन्त पापा के लिये सामान्य बात हो गई है। उन्होंने कहा कि यह ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच रचनात्मक सम्बन्धों में विकास का चिन्ह है।

फादर लोमबारदी ने बताया कि जॉर्डन के छोटे से काथलिक समुदाय में आशा का संचार कर सकने के लिये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें प्रभु ईश्वर के आभारी हैं।

जॉर्डन की लगभग साठ लाख जनता में केवल तीन प्रतिशत का







All the contents on this site are copyrighted ©.