2009-05-09 13:13:25

अम्मानः सन्त पापा बेनेडिक्ट नेबो पर्वत पहुँचे


पवित्रभूमि में अपनी यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें जॉर्डन स्थित नेबो पर्वत पहुँचे। पवित्र धर्मग्रन्थ बाईबिल के अनुसार यह वही पर्वत है जहाँ से प्राचीन व्यवस्थान के नबी मूसा ने प्रतिज्ञात भूमि के दर्शन किये थे।

शनिवार प्रातः सन्त पापा ने अम्मान स्थित परमधर्मपीठीय राजदूतावास के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग अर्पित किया और इसके बाद अम्मान से 42 किलो मीटर की दूरी पर स्थित नेबो पर्वत के लिये प्रस्थान किया।

नेबो पर्वत पर उन्होंने पहले नबी मूसा के आदर में निर्मित प्राचीन गिरजाघर की भेंट की और बाद में 19 किलो मीटर की दूरी पर स्थित मदाबा के काथलिक विश्वविद्यालय के लिये प्रस्थान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.