2009-05-08 12:05:37

रोमः बेनेडिक्ट 16 वें पवित्रभूमि में अपनी तीर्थयात्रा के लिये रवाना


सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें पवित्रभूमि में अपनी तीर्थयात्रा के लिये शुक्रवार को रवाना हो गये।

रोम के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे लेओनारदो दा विन्ची से सन्त पापा ने स्थानीय समयानुसार प्रातः नौ बजकर 50 मिनट पर आलइतालिया विमान ए- 321 से अम्मान के लिये प्रस्थान किया। चार घण्टों वाली विमान यात्रा रोम से ग्रीस, साईप्रस, लेबनान तथा सिरिया से होते हुए जॉडन की राजधानी अम्मान पहुँची। इन सभी राष्ट्रों के राष्ट्रध्यक्षों के नाम सन्त पापा ने विमान से टेलेग्राम प्रेषित कर उनके देशों में सुख समृद्धि एवं ईश्वरीय अनुकम्पा की मंगलकामना की।

आठ मई से 15 मई तक जारी यह यात्रा सन्त पापा को जॉर्डन, इसराएल तथा फिलिस्तीनी प्रदेशों में ले जायेगी।

पवित्रभूमि की यात्रा के प्रथम चरण में सन्त पापा जॉर्डन की यात्रा कर रहे हैं। जॉर्डन किसी अरब देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की प्रथम यात्रा है जहाँ की राजधानी अम्मान में वे मुसलमान नेताओं से मुलाकात करेंगे।

जॉर्डन के कतिपय मुसलमान नेताओं ने यह मांग की है कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें सन् 2006 में किये उनके एक प्रभाषण के लिये माफी मांगे जिसमें इस्लाम धर्म को हिंसा से जुड़ा बताया गया था। सन्त पापा इस ग़लतफहमी के लिये पहले ही कह चुके हैं कि उनके प्रभाषण से उठे विवादों के लिये वे बहुत दुःखी हैं क्योंकि प्रभाषण में उन्होंने जिस पाठ को उद्धृत किया था वह उनका अपना मत नहीं था।








All the contents on this site are copyrighted ©.