2009-05-07 17:35:14

32 नये स्विस गार्डों ने संत पापा की रक्षा करने के लिए शपथ ली


वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद के संत दमासो प्रांगण में 6 मई को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 32 नये स्विस गार्डों ने संत पापा की रक्षा करने के लिए शपथ ली। इस समारोह में रोमी कार्यालयों के सदस्य, स्विटजरलैंड के धार्मिक और नागरिक प्रशासन के अधिकारी तथा राजनैतिक प्रतिनिधि और स्विस गार्डस के सैन्य कमांडर मेजर जनरल आन्द्रे बलाटमान उपस्थित थे। स्वस सुरक्षा बल में नये सैनिकों को शामिल करने के लिए पारम्परिक रूप से 6 मई को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाता है क्योंकि सन 1527 में जब सम्राट चार्ल्स पंचम की सेना ने रोम की घेराबंदी की थी तो संत पापा क्लेमेंट सप्तम और कलीसिया की रक्षा करते हुए स्विस सुरक्षा बल के लगभग 150 सैनिक मारे गये थे। नये सैनिकों को स्विस सुरक्षा बल में शामिल किये जाने के अवसर पर 6 मई को संत पेत्रुस महामंदिर में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने की।








All the contents on this site are copyrighted ©.