2009-05-05 12:06:21

हाँग काँगः विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वाईन फ्लू पर चेतावनी बरकरार


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यद्यपि स्वाईन फ्लू बीमारी अब घटने की अवस्था में आ गई है तथापि इस रोग के रोकथाम प्रयासों में ढील नहीं दी जानी चाहिये क्योंकि इसका प्रकोप एक बार फिर ज़ोर पकड़ सकता है।
संगठन का कहना है कि विश्व के 18 देशों में अब तक स्वाइन फ़्लू के लगभग 900 मामलों की पुष्टि हो चुकी है इसलिए सभी देशों में सरकारों को सतर्क रहना चाहिए। रोग का प्रारंभ मेक्सिको में हुआ था जहाँ 22 व्यक्तियों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।
रविवार को मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्री ख़ोसे आंखेल कॉर्डोवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि ऐसा लग रहा है कि स्वाइन फ़्लू के वायरस 23 से 28 अप्रैल के बीच सक्रिय थे और अब घटने की अवस्था में है।
इस पर प्रतिक्रिया दर्शाते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि सम्भवतः रोग के वायरस फ़िलहाल सक्रियता की सर्वोच्च सीमा पर जाने के बाद सुस्त पड़ रहे हों किन्तु इसका यह अर्थ नहीं कि वे समाप्त हो गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्रेगरी हार्टल ने कहा, "इस बात की पूरी संभावना है कि ये वायरस फिर लौटेगा, ख़ास तौर पर ठंडे मौसम में"।
इस बीच अमरीका में अधिकारियों ने कहा है कि स्वाइन फ़्लू देश के 30 राज्यों को प्रभावित कर चुका है। अमरीकी अधिकारियों के अनुसार अब देश में स्वाइन फ़्लू के पुष्ट मामलों की संख्या 226 हो गई है तथा और अधिक बढ़ भी सकती है।









All the contents on this site are copyrighted ©.