2009-05-05 12:04:53

वाटिकन सिटीः एन्जल्स एन्ड डीमन फिल्म विषय पर वाटिकन पर लगाये आरोप निराधार


वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने एसोसियेटड प्रेस से बातचीत में इस बात से साफ इनकार किया है कि वाटिकन ने निर्देशक रॉन हावर्ड की नई फिल्म "एन्जल्स एन्ड डीमन" के रोम में फिल्माये जाने पर हस्तक्षेप किया था। फादर लोमबारदी के अनुसार इस प्रकार के आरोप लगाकर फिल्म निर्माता सस्ता प्रचार एवं सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करना चाहते हैं।

निर्देशक रॉन हावर्ड के अनुसार वाटिकन ने कई तरह से उक्त फिल्म के फिल्माये जाने के दौरान अवरोध लगाये थे क्योंकि फिल्म वाटिकन तथा काथलिक कलीसिया में निहित खामियों को उजागर करती है। उनका आरोप है कि यद्यपि ये अवरोध आधिकारिक रूप से नहीं लगाये गये किन्तु अनाधिकारिक रूप से वाटिकन के अधिकारियों ने इसका प्रयास किया था।

फादर लोमबारदी ने हावर्ड के इस आरोप को निराधार बताकर कहा है कि यह सस्ता प्रचार पाने का एक माध्यम है।

होलीवुड फिल्म "एन्जल्स एण्ड डीमन्स" डैन ब्राऊन की पुस्तक पर निर्मित है जो 15 मई को विश्वव्यापी स्तर पर प्रकाशित की जा रही है। विश्व के काथलिक एवं अनेक ख्रीस्तीय समुदायों ने भी इस पर रोक का आह्वान किया है क्योंकि यह फिल्म तथ्यों पर आधारित न होकर कल्पना पर आधारित है तथा इसके प्रदर्शन से ख्रीस्तीयों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुँचेगी।

भारत के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने भी इसका विरोध करते हुए भारतीय फिल्म सर्टीफिकेशन केन्द्रीय बोर्ड को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि यह फिल्म ख्रीस्तीयों के विरुद्ध अनिष्ट फैलायेगी तथा सत्य को तोड़ मरोड़ कर उनके विश्वास को ठेस पहुँचायेगी।

होलीवुड की इस फिल्म में वाटिकन के एक अधिकारी को नये सन्त पापा के चुनाव के दौरान कुछ गुप्त रहस्यों को चुराते तथा कलीसिया के शीर्ष यानि सन्त पापा की हत्या का षड़यंत्र रचते दर्शाया गया है।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता फादर जोसफ बाबू ने कहा कि यह फिल्म व्यापारीकरण का सस्ता एवं भद्दा उदाहरण है जिसमें कोई सत्य नहीं है।








All the contents on this site are copyrighted ©.