2009-05-05 12:03:46

मुम्बईः अमरीका का एक प्रतिनिधिमण्डल उड़ीसा एवं गुजरात का दौरा करेगा


मुम्बई से प्राप्त समाचारों के अनुसार, अमरीका का एक प्रतिनिधिमण्डल उड़ीसा एवं गुजरात का दौरा करेगा। एशिया न्यूज़ ने प्रकाशित किया कि धार्मिक मामलों सम्बन्धी अमरीकी आयोग ने घोषणा की है कि आगामी माह वह अपना एक प्रतिनिधिमण्डल उड़ीसा एवं गुजरात भेजेगा।

विश्व में धार्मिक स्वतंत्रता पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी कर आयोग ने स्पष्ट किया कि उनकी यात्रा का उद्देश्य हिंसा से पीड़ित उड़ीसा एवं गुजरात राज्यों के कुछ क्षेत्रों का दौरा करना है।

ग़ौरतलब है कि विगत वर्ष उड़ीसा के कन्धामाल ज़िले में एक हिन्दु नेता की हत्या के बाद ख्रीस्तीयों पर हत्या का आरोप लगाकर उनपर हिंसा ढाई गई थी। हिन्दु चरमपंथियों की इस हिंसा में सैकड़ों आवास, कई गिरजाघर एवं कई ख्रीस्तीय संस्थाएं आग के हवाले कर नष्ट कर दी गई थीं, 100 से अधिक व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी तथा 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गये हैं।

इसी प्रकार सन् 2002 में गुजरात में एक रेल के डिब्बे में 58 हिदुओं को आग के हवाले कर दिये जाने के बाद राज्य में हिन्दु मुसलिम दंगे भड़क उठे थे जिनमें 2000 से अधिक मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

एशिया न्यूज़ से बातचीत में भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव महाधर्माध्यक्ष स्टानिसलाव फेरनानडेज़ ने आशा व्यक्त की है कि अमरीकी प्रतिनिधिमण्डल की भारत यात्रा कंधामाल तथा अन्य राज्यों में उत्पीड़न एवं हिंसा के शिकार बने ख्रीस्तीयों को न्याय दिलवाने में योगदान देगी। उन्होंने कहा कि कलीसिया प्रतिशोध या बदला लेना नहीं चाहती किन्तु सत्य के आधार पर शांति एवं पुनर्मिलन चाहती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.