2009-05-04 12:42:50

वाटिकन सिटीः राजनीति नहीं शांति सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा का उद्देश्य


वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने वाटिकन टेलेविज़न साप्ताहिक कार्यक्रम ओक्तावा दियेज़ को दी एक भेंटवार्ता में स्पष्ट किया कि आठ मई से 15 मई तक इसराएल एवं फिलीस्तीनी क्षेत्रों में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा कोई राजनैतिक घटना नहीं है बल्कि यह शांति की एक तीर्थयात्रा है।

फादर लोमबारदी ने स्पष्ट किया कि यद्यपि मध्यपूर्व में हर घटना पर राजनैतिक रंग चढ़ा दिया जाता है तथापि सन्त पापा की आगामी यात्रा विश्वास की एक तीर्थयात्रा है जिसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि उन क्षेत्रों की राजनैतिक स्थिति गम्भीर, अति संवेदनशील एवं अस्थायी है तथा शांति की सम्मभावनाएँ बहुत कम हैं। तथापि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें साहसपूर्वक और विश्वास के आधार पर शांति एवं पुनर्मिलन का संदेश देने के लिये कृतसंकल्प हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.