2009-04-30 15:25:14

सेवेंथ बिशप्स इंस्टीच्यूट फोर सोशल कम्यूनिकेशन की आगामी बैठक बैकांक में


बिसकोम सेवेंथ अर्थात सेवेंथ बिशप्स इंस्टीच्यूट फोर सोशल कम्यूनिकेशन की बैठक बैकांक के असम्पशन यूनिवर्सिटी में 4 से 9 मई तक सम्पन्न होगी जिसमें एशिया के काथलिक विश्वविद्यालयों में सामाजिक सम्प्रेषण कार्य़क्रमों पर विचार विमर्श किया जायेगा। एशिया के 30 विभिन्न काथलिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि सामाजिक सम्प्रेषण क्षेत्र के स्नातकों और विश्वविद्यालयीन छात्रों को इस विषय की विषयवस्तु, प्रशिक्षण पद्धति और अनुभवों से अवगत करायेंगे। वक्तागण सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी अध्ययन और प्रशिक्षण के लिए काथलिक विश्वविद्यालयों के विशेष कर्तव्यों पर भी जोर देंगे कि कौन कौन सी बातें काथलिक विश्वविद्यालयों में सामाजिक सम्प्रेषण को अन्य विश्वविद्यालयों से भिन्न बनाती हैं। इस क्षेत्र में कलीसिया की क्या शिक्षा है, इन चिंताओं के लिए एशिया में और अधिक सहयोग और विजन का विकास किस प्रकार किया जा सकता है। एफएबीसी की सामाजिक सम्प्रेषण समिति इस बैठक का आयोजन परमधर्मपीठीय सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी समिति के सहयोग से करेगी जिसमें बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसके साथ ही धर्माध्यक्षों की भी पर्याप्त संख्या होगी जो विभिन्न जरूरतों और अकादमिक विषयों के बीच संबंध के बारे में धर्माध्यक्षों और धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों को अपने विचार बाँट सकेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.