2009-04-28 10:35:39

वाटिकन सिटीः ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स ने सन्त पापा से पर्यावरण पर बातचीत की


वाटिकन में सोमवार को ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स तथा उनकी धर्मपत्नी कमिल्ला ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की। इस अवसर पर पर्यावरण एवं अन्तरधार्मिक वार्ता चर्चा के प्रमुख मुद्दे रहे।

वाटिकन प्रेस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राजकुमार चार्ल्स तथा उनकी धर्मपत्नी कमिल्ला ने लगभग 15 मिनट तक सन्त पापा से व्यक्तिगत बातचीत की और बाद में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने का साक्षात्कार किया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि बातचीत मैत्रीपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसके दौरान आपसी अभिरुचियों के प्रश्नों पर विचारों का आदान प्रदान हुआ। कहा गया कि इन प्रश्नों में मानव उत्थान, लोगों का विकास, पर्यावरण की सुरक्षा, अन्तरसांस्कृतिक एवं अन्तरधार्मिक सम्वाद तथा विश्व में न्याय एवं शांति को प्रोत्साहन दिये जाने की आवश्यकता आदि शामिल थे।

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स की पहली मुलाकात थी। इससे पूर्व सन् 1985 में राजकुमार चार्ल्स ने अपनी प्रथम धर्मपत्नी राजकुमारी डायना के साथ स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय से मुलाकात की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.