2009-04-28 10:39:18

तमिल नाडः भारतीय कलीसिया ने श्री लंका में शांति का आह्वान किया


भारत की काथलिक कलीसिया ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया है कि वह श्री लंका में जारी जातिगत युद्ध को तुरन्त रोके तथा शांति बहाल करने के ठोस उपाय करे।

मद्रास के काथलिक महाधर्माध्यक्ष मलयाप्पन्न चिन्नाप्पा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को उत्तरी श्री लंका में जारी कत्ले आम को रोकने के लिये ठोस उपाय करने चाहिये।

उत्तरी श्रा लंका में तमिल गुरिल्लाओं एवं सरकारी सैनिकों के बीच युद्ध चल रहा है जिसका शिकार निर्दोष नागरिकों को बनना पड़ रहा है। विगत सप्ताह से सघन हुई लड़ाई में, रेड क्रॉस के अनुसार, कम से कम 350 लोग घायल हुए हैं।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि उनकी संवेदना पीड़ित तमिल जनता के साथ जो श्री लंका एवं सम्पूर्ण विश्व में बिखरी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि इस लड़ाई में निर्दोंष जनता को शिकार बनाया जाता है तो श्री लंका की सैन्य कार्रवाई का कोई औचित्य नहीं है।

अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का उन्होंने आह्वान किया कि वह कोलोम्बो की सरकार पर दबाव डालकर तमिल जनता का कत्ले आम बन्द करवाये।









All the contents on this site are copyrighted ©.