2009-04-28 10:40:42

जिनीवाः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वाइन फ़्लू के चेतावनी स्तर को चौथी श्रेणी तक बढ़ाया


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वाइन फ़्लू के चेतावनी स्तर को चौथी श्रेणी तक बढ़ा दिया है। इसका अर्थ है कि यह बीमारी मानव से मानव तक फैल सकती है तथा कुछ ही समय में महामारी का रूप भी सले सकती है।
मैक्सिको में अब तक लगभग 150 व्यक्ति इस बीमारी से मर चुके हैं। मैक्सिको के स्वास्थ्य सचिव जोस एंजेल कोरडोवा ने बताया कि देश के अंदर स्वाइन फ़्लू से प्रभावित होने वालों की संख्या बढ़ कर 1614 हो गई है।
मैक्सिको के बाद स्वाईन फ्लू के प्रकरण अमरीका, कनाडा तथा स्पेन में भी उभरे किन्तु चिकित्सकों के अनुसार इन पर नियंत्रण कर लिया गया है। स्पेन में स्वाइन फ़्लू के एक मामले की पुष्टि के बाद यूरोप में स्वास्थ्य मंत्रियों ने आपात बैठक भी बुलाई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन सम्पूर्ण विश्व के देशों की सरकारों का आह्वान कर रहा है कि इस बीमारी से निपटने के लिये वे ठोस उपाय करें। विशेषज्ञों को अनुसार रोग निवारण के लिये अभी तक इस प्रकार के कोई टीके की खोज नहीं की जा सकी है किन्तु एन्टी वायरल दवाईयाँ फिलहाल इसके उपचार में प्रयुक्त की जा रही हैं।
इस बीच निवारण के रूप में अमरीका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को मैक्सिको की यात्रा पर न जाने की सलाह दी है वहीं जापान ने मैक्सिको के लोगों के लिए वीज़ा नियमों को कठोर कर दिया है।
'स्वाइन फ़्लू' एच1एन1 नामक नया वायरस है जिसका संक्रमण मनुष्य से मनुष्य में प्रसारित होता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.