2009-04-25 17:09:57

दोमिनिकन गणराज्य में जीवन की रक्षा के पक्ष में मतदान


दोमिनिकन गणराज्य की कांग्रेस ने राष्ट्रीय संविधान में जीवन की रक्षा के पक्ष में मतदान किया है। संविधान संशोधन पर कार्य़ कर रही असेम्बली ने मंगलवार को धारा 30 पर हुए मतदान में 32 के मुकाबले 167 वोटों से स्वीकृति प्रदान की जो गर्भधारण के क्षण से प्राकृतिक मृत्यु तक जीवन के अधिकार को स्थापित करता है। यह खंड भावी संविधान में नम्बर 11 बन जायेगा। मतदान से पूर्व सांतो दोमिनगो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल निकोलास दे येसुस लोपेज रोदरिगवेज ने सांसदों पर आस्था व्यक्त की थी कि वे ऐसे देश में गर्भपात को वैध ठहराने की माँग नहीं करेंगे जहाँ गर्भधारण के प्रथम क्षण से ही जीवन का सम्मान किया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.