2009-04-23 17:41:11

मीडिया द्वारा प्रस्तुत तस्वीर के एकदम विपरीत हैं संत पापा


अर्जेन्टीना में कोरियेनटेस के महाधर्माध्यक्ष आन्द्रेस स्तानोवनिक ने हाल ही में संत पापा के साथ सम्पन्न अपनी पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात के बारे में एक प्रेस सम्मेलन में संत पापा के साथ धर्माध्यक्षों की सामुदायिकता की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा की मीडिया संत पापा की जैसी तस्वीर प्रस्तुत करता है वे इसके एकदम ठीक विपरीत है। पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात के महत्व के बारे में उन्होंने कहा कि कलीसिया एक जीवित प्राणी के समान है जिसका शीर्ष येसु ख्रीस्त हैं, वे संचालन करते हैं। वे यह कार्य़ पेत्रुस और प्रेरितों के द्वारा तथा इनके उत्तराधिकारी संत पापा और धर्माध्यक्षों की मंडली द्वारा करते हैं। संत पापा के साथ सामुदायिकता के बिना धर्माध्यक्षों का कोई अर्थ नहीं है। पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात संत पापा के साथ इसी सामुदायिकता को व्यक्त करता है। महाधर्माध्यक्ष स्तानोवनिक ने कहा कि मीडिया संत पापा की ऐसी तस्वीर प्रस्तुत करता है कि वे कठोर, घोर परम्परावादी, वास्तविकता से दूर, असंवेदनशील तथा धर्मसिद्धान्तवादी हैं जबकि संत पापा इसके ठीक विपरीत सरल, समृद्ध व्यक्तित्व वाले हैं। वे सबकुछ को सरल बना देते हैं। उनके पास जाने पर एक व्यक्ति स्वयं को सहज, निकट और स्वीकृत पाता है। संत पापा ऐसे व्यक्ति हैं जो सुनना जानते हैं। महाधर्माध्यक्ष महोदय ने कहा कि जो व्यक्ति दूसरों को सुनता है वह ईश्वर को भी सुनता है। संत पापा गहन प्रार्थना करनेवाले व्यक्ति हैं, उनके समान सार्वभौमिक मेषपाल पाना हमारे लिए वरदान है।








All the contents on this site are copyrighted ©.