2009-04-23 17:37:00

परिवारों के 6 वें विश्व सम्मेलन के आयोजकों के प्रति संत पापा की कृतज्ञता


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने परिवारों के 6 वें विश्व सम्मेलन के आयोजकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जो जनवरी माह में सम्पन्न सम्मेलन के परिणाम को उन्हें अर्पित करने के लिए रोम आये हैं। मेक्सिको सिटी में 13 से 18 जनवरी तक परिवारों का 6 वाँ विश्व सम्मेलन आयोजित किया गया था। वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने संत पापा के प्रतिनिधि के रूप में इस सम्मेलन में उपस्थित हुए थे। मेक्सिको सिटी के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल कारेरा और परिवार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल एनियो अंतोनेली के नेतृत्व में लगभग 100 आयोजकों ने बुधवार को आमदर्शन समारोह के समय संत पापा के अभिवादन किया। संत पापा ने तीर्थयात्रियों के लिए यह कामना की कि रोम दर्शन का समय उन्हें प्रेरितों के विश्वास में सुदृढ़ कर येसु ख्रीस्त के मिशनरी और शिष्य बनने के लिए उत्प्रेरित करे जिन्होंने अपने पुनरूत्थान के द्वारा पाप और मृत्यु पर विजय प्राप्त की है एवं हमारे जीवन को बदल देनेवाले सुसमाचार के सत्य का साक्ष्य देने के लिए प्रोत्साहन देते हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.