2009-04-22 12:00:55

जैरूसालेमः काथलिकों द्वारा बचाये गये यहूदियों के साक्ष्यों की खोज


इसराएल में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की आगामी यात्रा की पृष्टभूमि में अन्तरराष्ट्रीय राओल वालेनबेर्ग न्यास सम्पूर्ण विश्व के यहूदियों से अपील कर रहा है कि वे द्वितीय विश्व युद्ध के नाज़ी नरसंहार के दौरान काथलिकों द्वारा बचाये गये यहूदियों के साक्ष्यों की खोज करें।

आठ मई से 15 मई तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें इसराएल की यात्रा करेंगे।

एक वकतव्य में न्यास ने इस पहल को स्पष्ट करते हुए कहाः "द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूरोपीय महाद्वीप के अनेक काथलिक पुरुषों एवं महिलाओं ने अपनी जान को ख़तरे में डालकर नाज़ियों द्वारा उत्पीड़ित यहूदियों की प्राणरक्षा की थी। इन उद्धारकों में से कुछ को ही यथावत् मान्यता प्रदान की गई है।"

न्यास के प्रमुख कार्यों में से एक है वीरोचित कृत्यों को एकत्र करना तथा इनके आधार पर शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन करना ताकि साहस की ये धरोहर वर्तमान युवा पीढ़ियों तक पहुँचाई जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.