2009-04-20 20:52:39

संत पापा के संदेशों ने लोगों को ईश्वर के करीब लाया



वाटिकन सिटी, 19 अप्रैल, 2009 । संत पापा ने अपने अपने संदेशों के द्वारा लोगों को ईश्वर करीब और ईश्वर को लोगों के करीब लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

संत पापा के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बार्डी ने उस समय कहीं जब वे संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के पोप बनने का चार साल पूरा होने के अवसर पर वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम " ऑक्तावा दियेस कार्यक्रम में बोल रहे थे।

फादर लोम्बार्डी ने इस अवसर पर लोगों को याद दिलाया कि कैसे विगत वर्ष संत पापा ने अमेरिका में अपना जन्म दिन मनाया था और अपने पोप बनने के तृतीय वर्षगाँठ के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ से पूरे विश्व को अपना संदेश दिया है।

संत पापा के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि संत पापा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया फ्रांस और अफ्रीका की यात्रा की। इसके द्वारा उन्होंने चार महाद्वीपों की यात्रा की हैं और लोगों में आशा का संचार किया है।

आने दिनों में संत पापा पाँचवे महाद्वीप की भी यात्रा करेंगे जब वे येरुसालेम की यात्रा करेंगे। आशा की जा रही है कि उनकी यात्रा से आपसी मेल-मिलाप और शांति के प्रयासो को बढ़ावा मिलेगा।

इसके साथ जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बार्डी ने यह भी बताया कि जब पिछले वर्ष ईशवचन विषय पर अक्तुबर में धर्माध्यक्षों की महासभा हुई थी तब उन्होंने कहा था कि कलीसिया के लिये यह कृपा का समय है क्योंकि ईश्वर के वचन को सुनने से ही लोगों का जीवन ईश्वर के योग्य होता है।

पोप के प्रवक्ता ने इस बात को भी याद दिलाया कि संत पापा का मानना है कि कलीसिया को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है पर इसके कारण कलीसिया अपने मुख्य काम को नहीं भूल सकती है अर्थात् ईश्वर के वचन के प्रचार करती रहेगी।

उन्होंने आगे कि आने वाले दिनों में संत पापा जोर्डन, इस्राएल और पलिस्तीन की यात्रा करेंगे और जौभि कि यह चुनौतिपूर्ण है पर उन्होंने विश्वास जताया कि यह सफल होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.